खुजली जड़ से ख़तम करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके : Khujli Ki Dawa
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में। आशा करता हूं आप लोग बहुत ही स्वस्थ होंगे और हमारे आर्टिकल आपको बहुत ही लाभ पहुंचा रहे होगें। तो आज का आर्टिकल Khujli Ki Dawa आप लोगों के लिए बहुत ही खास होने वाला है। आज के आर्टिकल में हम खुजली की दवा के बारे में आपको बताएंगे और खुजली की दवा के बारे में पूरी जानकारी देंगे और खुजली कैसे और क्यों हो जाती है? इसके क्या लक्षण होते हैं? इससे कैसे बचा जा सकता है। इसके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी देंगे। खुजली की दवा (Khujli Ki Dawa) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।
इस लेख में कुछ मुख्य प्रश्नो और सुझाव जैसे की सूखी खुजली की दवा, रात में शरीर में खुजली होना, प्राइवेट पार्ट में खुजली के मेडिसिन क्रीम, पूरे बॉडी में खुजली का इलाज, पूरे शरीर में खुजली होना, खुजली को जड़ से इलाज, खुजली की दवा बताइए, खुजली की क्रीम का नाम, खुजली की बेस्ट टेबलेट नाम लिस्ट, Khujli KI Tablet, Khujli KI Tube, Khujli KI Tablet Name List, Khujli KI Dawa Tablet, Medicine Khujli KI Best Tablet Name, Khujli Ka Ilaj, Khujli Ka Gharelu Upay, Khujli KE Liye Cream, Khujli KI Dawa in Hindi, आदि के बारे में हम विस्तार से जानेंगे। आइये लेख Khujli Ki Dawa को शुरू करते हैं।
खुजली क्या है? What is Itching?
खुजली को मेडिकल भाषा में प्रुराइटस (Pruritus) कहते हैं। खुजली बहुत ही परेशान करने वाली एक असहज सनसनी है, जो कि आपको अपने शरीर को रगड़ने ब नोचने के लिए उकसाती है। खुजली शरीर के किसी एक क्षेत्र में हो सकती है या फिर शरीर के अलग-अलग क्षेत्र में हो सकती है या फिर पूरे शरीर में कहीं भी हो सकती हैं।
शरीर में खुजली शुष्क त्वचा, प्रेग्नेंसी के कारण तथा कुछ अन्य विकारों जैसे त्वचा रोग या लीवर लोग के कारण भी हो सकता है। खुजली बड़े उम्र के लोगों में होना काफी सामान्य बात है। क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ-साथ त्वचा शुष्क होने लगती है। आपको खुजली होने के साथ खुजली वाले स्थान पर त्वचा लाल पड़ सकती है या फिर वहां पर छोटे छोटे छाले भी आ सकते हैं या फिर त्वचा सामान्य भी रहती है।
यह भी पढ़ें : खजूर खाने के 6 चमत्कारी फायदे जानिए | Khajur Khane ke Fayde [2023]
खुजली के लक्षण | Symptoms of Itchy skin
खुजली आपके शरीर के कुछ क्षेत्र जैसे खोपड़ी, हाथ-पैर की त्वचा या फिर पूरे शरीर पर प्रभाव डाल सकती है। खुजली बगैर किसी महत्वपूर्ण कारण के भी हो सकती है। इसके साथ ही आपको कुछ लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं जैसे त्वचा पर लालिमा आ जाना, छोटे छोटे दाने या छाले आ जाना, त्वचा शुष्क व फट जाना आदि खुजली के लक्षण हो सकते हैं।
खुजली के कारण | Causes Of Itching
खुजली के कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि त्वचा की बीमारी या समस्या या कुछ बीमारीयां या एलर्जी रिएक्शन,नर्व डिजीज (Nerve disease) या फिर मानसिक रोग के कारण खुजली हो सकती है। सूखी त्वचा खुजली का एक सामान्य कारण है। सूखी त्वचा (Dry Skin) को खुजाने से त्वचा में खरोच भी आ सकती है और त्वचा पर छोटे-बड़े लाल रंग के धब्बे भी पड़ सकते हैं।
सामान्यता होने वाली खुजली कोई गंभीर समस्या नहीं है। लेकिन पूरे शरीर में होने वाली खुजली भी मेडिकल समस्या का संकेत हो सकती है जो की लीवर के कोई रोग को दर्शाती है। कभी-कभी तो खुजली का कारण भी मालूम नहीं पड़ता। इसके अतिरिक्त खुजली होने के कुछ मुख्य कारण इस आर्टिकल Khujli Ki Dawa के इस पैराग्राफ में नीचे विस्तार से बताएं गएँ हैं, जो की निम्न प्रकार हैं –
त्वचा समस्या
हमारी त्वचा से संबंधित कुछ कारणों से खुजली उत्पन्न हो सकती है। शुष्क त्वचा या रूखी त्वचा, एक्जिमा (dermatitis), किसी कीट का काटना, स्केबीज, परजीवी, घाव के निशान, पीती आदि त्वचा की समस्या से खुजली उत्पन्न हो सकती है।
नर्व डिजीज
शिंगल्स (हर्पीज ज़ोस्टर) या फिर नस दबना ,मल्टीपल स्केलेरोसिस, आदि नर्व डिजीज से खुजली उत्पन्न हो सकती है।
मानसिक रोग
अधिक चिंता करने से या फिर डिप्रेशन तथा ओसीडी के कारण खुजली हो सकती है। अधिक चिंता में रहने से खुजली के अतिरिक्त अन्य कई प्रकार की गंभीर बीमारिया भी मनुष्य को घेर लेती हैं। जिसमे बाल गिरना काफी आम समस्या है।
यह भी पढ़ें : बाल झड़ने से हो गए परेशान, तो अपनाएं ये नुस्खा : Baal Jhadna kaise Roke
एलर्जी रिएक्शन
कुछ लोगों को बहुत सारे पदार्थ, उत्पादों से एलर्जी होती है। जैसे कि ऊन, साबुन आदि। कुछ केमिकल और अन्य पदार्थों से एलर्जी के लिए रिएक्शन हो सकते हैं। जिसके Fabcelebbio कारण खुजली उत्पन्न हो सकती है। तथा कुछ दवाओं के खाने से भी एलर्जी होती है।
आंतरिक समस्याएं
अगर आपके पूरे शरीर में खुजली होती है इसका कारण आपकी आंतरिक समस्या (Internal Problems) हो सकती हैं। जैसे लिवर समस्या, गुर्दे की बीमारी, डायबिटीज, एनीमिया, लिम्फोमा आदि बीमारियों खुजली उत्पन्न हो सकती है।
खुजली से कैसे बचे? Khujli Ki Dawa
अभी तक हमने आपको बताया कि खुजली क्या होती है? खुजली के कारण क्या होते हैं? अब खुजली से कैसे बचा जा सकता है, इसके बारे में हमारे इस लेख Khujli Ki Dawa को अंत तक ध्यान से पढ़ते रहिये। खुजली से बचने के उपाय निम्नलिखित हैं –
- खुजली हमारी त्वचा पर होने वाली बहुत परेशान दायक बीमारी है, इसलिए हमें अपनी त्वचा का बहुत ख्याल रखना चाहिए
- स्किन क्रीम मॉश्चराइजर का उपयोग करें। जो कि आपकी त्वचा को शुष्क नहीं होने देता और खुजली से दूर रखता है।
- नहाते समय अच्छे साबुन का प्रयोग करें जिसमें नेचुरल तत्व हों जो कि आपकी स्किन को जलन से बचाएगा और खुजली से दूर रखेगा।
- सिंथेटिक्स या ऊनी कपड़ों से बचें जो आपकी त्वचा में खुजली उत्पन्न करते हैं।
- अगर आपके शरीर के किसी क्षेत्र में खुजली हो रही है। तो उसको खुजलाने के बजाय उस पर बर्फ रखें या फिर गिला कपड़ा रखें।
- शुष्क या गर्म हवा आपकी त्वचा को ड्राई कर देती है। जिससे खुजली उत्पन्न हो सकती है। इसलिए अपने घर का तापमान नियंत्रित रखें।
- अगर आप गर्म पानी से नहाते हैं जो कि त्वचा को शुष्क बना देता है। तो इसकी वजह आप गुनगुने पानी से नहाए क्युकी गर्म पानी से नहाना भी खुजली का एक कारण हो सकता है।
- अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको खुजली होने की संभावना बहुत ही कम हो जाएगी। आइए अब हम आप को खुजली के उपचार के बारे में आपको बताते हैं।
यह भी पढ़ें : टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ाने के 7 सबसे आसान तरीके | Testosterone Kaise Badhaye
खुजली का इलाज व उपचार (Khujli Ki Dawa)
खुजली का इलाज करने के लिए पहले खुजली का कारण पता लगाया जाता है। और उस कारण के हिसाब से डॉक्टर आपको दवाई देता है या फिर थेरेपी करता है जिससे आपको खुजली की समस्या से निजात मिल सके। हम आपको यहाँ इस लेख Khujli Ki Dawa में कुछ तरीके बता रहे हैं, जिन्हे आजमाकर आप अपनी खुजली की समस्या से निजात पा सकते हैं –
नीम का इस्तेमाल
नीम को खुजली के इलाज में एक शक्तिशाली उपाय माना जाता है। आप नीम की पत्तियों को पीसकर उन्हें खुजली वाले स्थानों पर लगा सकते हैं या नीम के तेल (Neem’s Oil) का उपयोग भी कर सकते हैं। नीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण, खुजली को कम करने में मदद करते हैं और त्वचा को स्वस्थ रखते हैं। नीम के प्रयोग से आपको खुजली की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
हल्दी का इस्तेमाल
हल्दी को नीम के तेल के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को खुजली वाली जगहों पर लगाएं। इस पेस्ट को धीरे-धीरे मलिश करें ताकि उसके गुण पूरी तरह से आपकी त्वचा पर फ़ैल जाएँ। हल्दी में मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल, और खुजली को नष्ट करने वाले गुण होते हैं। इस उपाय से आपको खुजली में राहत मिल सकती है।
आंतरिक रोग से बचाओ
अगर आपको आंतरिक रोग के कारण खुजली हो रही है। आंतरिक रोग जैसे गुर्दों की बीमारी, लीवर की बीमारी, थायराइड, आयरन की कमी होना, आदि के कारण से खुजली उत्पन्न होती है। इन आंतरिक रोगों का इलाज होने के बाद खुजली से आराम मिलती है।
लाइट थेरेपी (फोटोथेरेपी)
फोटो थेरेपी में आपकी त्वचा पर पराबैगनी किरण (Ultraviolet rays) डाली जाती है जब तक की खुजली को नियंत्रित नहीं किया जाता है। तब तक फोटोथेरेपी चलती रहती है।
आइए अब हम आपको कुछ दवाओं के बारे में बता देते हैं:-
कैल्सीन्यूरिन अवरोधक: अगर खुजली ज्यादा बढ़े हिस्सों में नहीं है तोटेक्रोलीमस और पिमेक्रोलिमस दवाओं का उपयोग किया जाता है।
एंटीडिप्रेसेंट: SSRI दवाई खुजली को कम करने को उपयोग में लाई जाती है।
कोर्टिकोस्टेरोइड क्रीम: अगर आपकी त्वचा खुजली के कारण लाल हो गई है तो इस क्रीम का उपयोग किया जाता है। डॉक्टर आपको शरीर के उस क्षेत्र पर यह क्रीम लगाने के लिए कहेंगे जहां पर खुजली के कारण लाल धब्बे हो गए हैं। इसके अलावा डाक्टर आपको उस क्षेत्र पर पानी का भीगा हुआ कपड़े से ढक कर रखने के लिए भी कहेंगे।
खुजली होने पर परहेज
- खुजली उत्पन्न करने वाले वस्तुओं पदार्थ तथा केमिकल से बचें।
- जब भी संभव हो तो अपनी त्वचा पर किसी भी खरोच से बचें।
- तनाव तथा चिंता कम करें।
खुजली में क्या खाना चाहिए
- ताजी सब्जियां खानी चाहिए।
- तली हुई मछली खाने चाहिए।
- इसके अतिरिक्त सूरजमुखी या तिल के बीज खाने चाहिए।
- Omega-3 युक्त मछली के तेल का सेवन भी कर सकते हैं
जो की स्किन disease में काफी फायदेमंद हो सकता है। - केले खाने चाहिए।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
खुजली वाली त्वचा (Itchy Skin) के लिए सबसे अच्छी गोली कौन सी है?
अलर्गो 120mg टैबलेट खुजली व सूजन के लिए अच्छी गोली है।
क्या कोई फार्मेसी खुजली का इलाज कर सकती है?
एक फार्मासिस्ट खुजली से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है।
खुजली का सबसे अच्छा इलाज क्या है?
खुजली के इलाज के लिए पर्मेथ्रिन पसंदीदा माना जाता है।
खुजली के लिए कौन सा कैप्सूल खाना चाहिए?
साइपन कैप्सूल कैप्सूल खाना चाहिए।
किस कारण से या कमी से खुजली होती है?
रूखी त्वचा तथा विटामिन डी की कमी से खुजली होती है।
यह भी पढ़ें : 18 साल की उम्र के बाद ऐसे बढ़ाएं तेजी से हाइट : Height Kaise Badhaye
निष्कर्ष
तो दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल Khujli Ki Dawa, आशा करता हूं हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा और आपने इस आर्टिकल (Khujli Ki Dawa) को अंत तक काफी सहजता से पढ़ा होगा। उम्मीद करते हैं की इस लेख के माध्यम से खुजली की दवा, खुजली का इलाज, खुजली के कारण आदि खुजली से संबंधित कई समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। स्वास्थ्य से सम्बंधित और जीव विज्ञान के अच्छे-अच्छे विषयों पर आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते हैं। धन्यवाद !