Dexona Tablet Uses in Hindi | डेक्सोना की जानकारी, फायदे और नुकसान

दोस्तों हम आज के इस लेख Dexona Tablet Uses in Hindi में आपको एक ऐसी दवा के बारे में बताएंगे जिसका नाम आपने जरूर सुना होगा और यह कई प्रकार की सूजन से सम्बंधित बिमारियों में प्रयोग की जाती है। नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप ? आशा करता हूं आप सभी लोग स्वस्थ होंगे और अपने जीवन का आनंद ले रहे होंगे। इस लेख में हम आपको डेक्सोना (Dexona) टेबलेट के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। लेकिन हमें आपसे एक बात आपको पहले ही बता दे कि हम जो जानकारियां प्रोवाइड करा रहे हैं वह केवल मात्रा जानकारी के उद्देश्य से है, किसी भी गंभीर समस्या होने पर आप अपने डॉक्टर से सीधे संपर्क करें।
इस लेख की उत्सुकता को देखते हुए हम आपको बताना चाहेंगे कि यहां पर हम इन मुख्य प्रश्नों को विस्तार से समझेंगे – डेक्सोना टेबलेट क्या काम में आती है? क्या डेक्सोना खांसी के लिए प्रयोग किया जाता है? dexona injection uses in hindi, डेक्सोना टेबलेट के नुकसान, डेक्सोना टेबलेट किस काम आती है, dexona practin tablet uses in hindi, dexona tablet in hindi, डेक्सोना टेबलेट कब खाना चाहिए, डेक्सोना टेबलेट के नुकसान, डेक्सोना टेबलेट के फायदे और नुकसान, dexona injection uses in hindi, dexona 0.5 tablet uses in hindi, प्रेक्टिन डेक्सोना टैबलेट photo,आदि।
यह भी पढ़ें : Practin Tablet Uses in Hindi | जानकारी, लाभ, फायदे & उपयोग
डेक्सोना टेबलेट क्या है? Dexona Tablet in Hindi
यह एक बहुत फेमस दवा है जो Steroid नामक मेडिसिंस के वर्ग से संबंधित है। इस टेबलेट के इस्तेमाल से विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे कि ऑटोइम्यून कंडीशन, इन्फ्लेमेटरी कंडीशन और यहां तक की कैंसर के उपचार में भी दवा का उपयोग किया जाता है।
डेक्सोना को एंटी इन्फ्लेमेटरी रिएक्शन को कंट्रोल करने वाली दवाई कहा जाता है। हमारे शरीर में यदि किसी स्थान पर सूजन हो जाती है तो डेक्सोना टेबलेट को सूजन को कम करने में बहुत लाभदायक होती है तथा ऐसे केमिकल का बहाओ करती है जो सूजन उत्पन्न करने वाले केमिकल्स को निष्क्रिय कर देते हैं।
इस दवा का नित्य सेवन करने से आपको कुछ इसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं जैसे कि इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन, पेट से संबंधित रोग, कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम से संबंधित रोग, आदि। अतः इस दवाई का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले लें ताकि आपको किसी प्रकार के नुकसान का सामना ना करना पड़े।
कीमत | ₹5.71 (लगभग) |
साल्ट कम्पोजीशन | डेक्सामेथासोन [Dexamethasone(0.5 Mg)] |
उपयोग | दर्द और सूजन , ऑटोइम्यून डिजीज, एलर्जिक रिएक्शन |
नुकसान | कब्ज , नींद न आना , बेचैनी , उवासी आना , थकावट , कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र, वजन बढ़ना |
कार्य विधि | स्टेरॉयड (Steroid) |
रासायनिक वर्ग
|
Glucocorticoids |
लत लगने की संभावना |
नहीं |
चिकित्सीय वर्ग |
HORMONES |
एक्शन क्लास |
Glucocorticoids |
डेक्सोना टेबलेट के फायदे | Benefit Of Dexona Tablet
हम अपने इस लेख Dexona Tablet Uses in Hindi के माध्यम से आपको डेक्सोना टैबलेट के फायदे के बारे में विस्तार से बताएंगे। परंतु इस दवाई के सेवन करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेनी है। डेक्सोना टेबलेट से होने वाले फायदे निम्न प्रकार हैं :-
सूजन संबंधित स्थितियों का इलाज : यह टेबलेट विभिन्न प्रकार की सूजन को कम करती है जो कि किसी अन्य विकारों से शरीर में उत्पन्न हो जाती है। मांसपेशियों में तथा जोड़ों में भयंकर दर्द को यह आराम देता है और धीरे-धीरे दर्द बिल्कुल ही नष्ट हो जाता है। कुछ बीमारियां जैसे कि अर्थराइटिस और अंकेलोजिंग स्पोंडिलाइटिस
सेल्फ इम्यून डिसऑर्डर रोगों का इलाज : कुछ इम्यून डिसऑर्डर जैसे कि रूमेटाइड अर्थराइटिस, अटोपिक, डर्मेटाइटिस सोरायसिस, आदि के उपचार में डॉक्टर द्वारा डेक्सोना टेबलेट प्रिस्क्राइब की जाती है। डेक्सोना टेबलेट आपकी इम्यून सिस्टम क्रिएटिविटी को कम कर देता है जिससे सूजन, खुजली, दर्द आदि में राहत मिलती है।
डेक्सोना टेबलेट से होने वाले नुकसान और साइड इफेक्ट
ज्यादातर एलोपैथिक दवाओं के साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं उन्हीं में से एक दवा का नाम है डेक्सोना। जो हमारे आर्टिकल Dexona Tablet Uses in Hindi के चर्चा का विषय रहा है।
यहां हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेक्सोना में टेबलेट से कुछ सामान्य साइड इफेक्ट होते हैं जैसे कि संक्रमण, हिचकी, कुशिंग सिंड्रोम, शुक्राणुओं की संख्या में गिरावट, हृदय से संबंधित समस्याएं, चिंता / एंग्जायटी, पेट में दिक्कत, नींद ठीक से न आना, मूड स्विंग रहना, चक्कर आना, उदासी और फिर बैचेनी महसूस होना। यह समस्याएं अपने आप ही ठीक हो जाती हैं परंतु किसी परिस्थिति में यह लक्षण और बिगड़ने लगते हैं तो जितना जल्दी हो सके अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
कुछ लोग वजन बढ़ाने के लिए डेक्सोना टेबलेट या इंजेक्शंस (dexona injection uses in hindi) का इस्तेमाल करते हैं। परन्तु इस से उन्हें काफी साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल सकते हैं। जैसे की मून फेस (चेहरा गोल हो जाना), किडनी में समस्या , लिवर कमजोर , शरीर में पानी का रिटेंशन आदि। अतः वजन बढ़ाने के सम्बन्ध में यदि आप इस दवा का सेवन कर रहे हैं तो एक बार किसी अच्छे चिकित्सक से जरूर रायें ले।
कुछ ध्यान रखने योग्य बातें और सावधानियाँ
डेक्सोना टेबलेट की जितनी खुराक आपके डॉक्टर के डॉक्टर द्वारा बताई गई है उससे अधिक का सेवन ना करें। यदि किसी वजह से आपकी पिछली खुराक मिस हो जाती है तो नेक्स्ट टाइम खुराक लेते वक्त पिछली खुराक को शामिल ना करें इससे ओवरडोज़ हो सकती है और आपको अपने स्वस्थ्य से सम्बंधित नुकसान झेलना पड़ सकता है।
डेक्सोना टेबलेट अपने प्रतिरक्षा तंत्र को कमजोर करता है अतः यदि आपको इस दौरान बुखार या गले में सर्दी से सम्बंधित कोई शिकायत दिखे तो तुरंत ही अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)
प्रश्र – डेक्सोना टेबलेट एक स्टेरॉयड है अथवा नहीं है?
उत्तर – डेक्सोना एक स्टेरॉयड क्लास की दवा है, डेक्सोना टेबलेट को ग्लूकोकॉर्टिकॉइड के नाम से भी जानते हैं।
प्रश्र – डेक्सोना टेबलेट किस काम आती है?
उत्तर – डेक्सोना एक ऐसी टेबलेट है जो आपके इम्यून सिस्टम को सप्रेस (इम्यूनोसप्रेसेंट) करती है तथा आपके शरीर में कहीं भी सूजन हो तो उसे कम करने का कार्य भी करती है। डेक्सोना (Dexona) के इस्तेमाल से ऑटोइम्यून रोगों का भी उपचार किया जाता है।
प्रश्र – क्या डेक्सोना खांसी के लिए प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – डेक्सोना टेबलेट का इस्तेमाल बहुत सी Inflammation अर्थात सूजन से जुड़ी समस्याओं , एलर्जी तथा ऑटो-इम्यून डिसऑर्डर (Auto Immune Disorders) का इलाज करने में किया जाता है। खांसी किसी अन्य कारण से भी हो सकती है। अतः खासी में डेक्सोना टेबलेट लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें।
प्रश्र – डेक्सोना टेबलेट किस तरीके से काम करता है?
उत्तर – यह टेबलेट सूजन को कम करता है जिस कारण सूजन से संबंधित अन्य रोग की भी रोकथाम हो जाती है।
प्रश्न – डेक्सोना टेबलेट के नुकसान क्या हैं ?
उत्तर – डेक्सोना में टेबलेट से कुछ सामान्य साइड इफेक्ट होते हैं जैसे कि संक्रमण, कुशिंग सिंड्रोम, शुक्राणुओं की संख्या में गिरावट, चिंता / एंग्जायटी, पेट में दिक्कत, नींद ठीक से न आना, मूड स्विंग रहना, चक्कर आना, बैचेनी महसूस होना।
यह भी पढ़ें : kidney fail hone ke lakshan | kidney ख़राब होने के लक्षण व उपाय
निष्कर्ष
साथियों आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Dexona Tablet Uses in Hindi क्या है। इसके साथ ही हमने डेक्सोना टेबलेट के नुकसान फायदे और सेवन की विधि के बारे में भी जाना। यदि हमारा यह लेख Dexona Tablet Uses in Hindi आपको फायदेमंद लगा तो आप इसे अपने अन्य दोस्तों में भी शेयर कर सकते हैं। अन्य किसी भी जानकारी को पूछने के लिए आप हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। बहुत जल्द मिलेंगे हम एक शानदार से लेख के साथ तब तक के लिए नमस्कार!