kidney fail hone ke lakshan | kidney ख़राब होने के लक्षण व उपाय
नमस्कार साथियों! स्वागत है हमारे इस महत्वपूर्ण लेख kidney fail hone ke lakshan में। क्या आप किडनी से संबंधित बीमारियों के लक्षणों के बारे में जानना चाहते हैं, यह जानना चाहते हैं कि उन बीमारी को कैसे नियंत्रित रखा जा सके तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं। किडनी को गुर्दे भी कहा जाता है जो कि मनुष्य के शरीर में पीठ की ओर दाएं तथा बाएं ओर उपस्थित होते हैं। मानव शरीर के लिए किडनी एक महत्वपूर्ण अंग है। इनकी देखभाल और सुरक्षा अवश्य करनी चाहिए क्योंकि इनके अभाव में जीवन संभव नहीं है।
आज के इस लेख kidney fail hone ke lakshan के माध्यम से आज हम आपको कुछ मुख्य अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में बताएंगे जैसे कि किडनी की बीमारी के 10 संकेत, किडनी खराब होने पर क्या खाएं, किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण, दोनों किडनी खराब होने पर आदमी कितना दिन जिंदा रह सकता है, किडनी खराब होने लक्षण hindi, किडनी के लिए रामबाण, किडनी खराब होने के कारण, किडनी खराब होने लक्षण, symptoms of kidney problem in hindi, kidney failure symptoms in hindi, किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण (kidney fail hone ke lakshan), आदि।
यह भी पढ़ें : Practin Tablet Uses in Hindi | जानकारी, लाभ, फायदे & उपयोग
किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण
हमारा शरीर किडनी खराब होने से पहले कुछ लक्षण दर्शाता है जिसके माध्यम से हम प्राप्त कर सकते हैं कि हमारी किडनी ठीक तरह से काम कर रही है या नहीं अथवा उसमें कोई खराबी तो नहीं आ रही है। किडनी खराब होने के कुछ लक्षण हमने अपने इस लेख kidney fail hone ke lakshan में निम्न प्रकार बताएं हैं :
1. पैरों में सूजन आ जाना
किडनी खराबी का एक संकेत पैरों में सूजन आ जाना भी हो सकता है क्योंकि किडनी हमारे शरीर से व्यर्थ अपशिष्ट पदार्थों के फिल्ट्रेशन में सहायता करती है। यह हमारे शरीर में प्रस्तुत अतिरिक्त सोडियम को भी फिल्टर करती है। परंतु जब यह किडनी अपना काम को ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाती है तब हमारे शरीर में सोडियम का जमा हो जाता है, जिससे हमारे शरीर में पैरों और टखनों में सूजन देखने को मिलती है इस प्रकार की स्थिति को एडिमा कहा जाता है।
2. खुजली तथा त्वचा में रूखापन आ जाना
ऐसा देखा गया है कि जिन लोगों की किडनी खराब होने की प्रथम चरण पर होती है उनके त्वचा में काफी सूखापन अथवा रूखापन आ जाता है और उन्हें खुजली का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किडनी अपना काम सही से नहीं कर पाती है तो रक्त में उपस्थित विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में अनुपस्थित होती है। और फिर यह विषाक्त पदार्थ धीरे धीरे ब्लड में जमा होता रहता है और यह खुजली त्वचा आदि जैसी बीमारियां उत्पन्न करते हैं।
3. अधिक बार मूत्र विसर्जन करना
साधारणता एक स्वस्थ मनुष्य अपने पूरे दिन में कम से कम 5 से 8 बार तक मूत्र विसर्जन करने जाता है। परंतु यदि कोई व्यक्ति इससे अधिक अर्थात 10,11, और 12 बार से भी अधिक मूत्र विसर्जन करने जाता है, तो उसकी किडनी खराब होने का संकेत मिलता है। ऐसा भी देखा गया है कि जिन लोगों को किडनी की समस्या होती है वह बहुत ही कम अर्थात सामान्य से भी कम बार पेशाब जाने की इच्छा महसूस करते हैं। यह दोनों ही केस किडनी खराब होने की निशानी हो सकते हैं।
4. एनीमिया
किडनी खराब होने पर हमारे शरीर में उपस्थित हीमोग्लोबिन का स्तर कम होने लगता है और व्यक्ति का रंग पीला दिखाई पड़ने लगता है। यदि इस प्रकार की समस्या है तो मनुष्य को थकान भी देखने को मिलती है और वह कमजोर होने लगता है।
5. हाई ब्लड प्रेशर
इस केस में भी किडनी खराब होने का लक्षण हो सकता है यदि किसी व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो एक बार अपने नजदीकी डॉक्टर से किडनी के संबंध में जांच अवश्य करनी चाहिए। जिस व्यक्ति में किडनी खराबी की समस्या होती है उनके रक्त में सोडियम आयन और पानी खत्म होने लगता है जिससे कि उन्हें उच्च रक्तचाप या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या का सामना करना पड़ता है।
6. मूत्र में रक्त का आना या फिर झाग बनना
यदि पेशाब में आपको रक्त देखने को मिल रहा है तो इसका तात्पर्य होता है कि आपकी किडनी आपके रक्त में उपस्थित प्रोटीन और रक्त कोशिकाओं को फिल्टर नहीं कर पा रही है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किडनी का फिल्ट्रेशन तंत्र बिगड़ने अथवा क्षतिग्रस्त होने लगता है। इसके अतिरिक्त यहां से कुछ और बीमारियों के होने का पता लगता है जैसे कि पेशाब में ब्लड ट्यूमर, किडनी की पथरी या किसी संक्रमण रोग का संकेत भी हो सकता है। इन परिस्थितियों में आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
7. भूख ना लगना
जब व्यक्ति के रक्त में यूरिया, क्रिएटनीन, तथा अन्य प्रकार के विषाक्त पदार्थ जमा होने लगते हैं तब व्यक्ति की भूख में कमी हो जाती है। जैसे-जैसे किडनी की बीमारी चरम सीमा तक बढ़ती जाती है, मनुष्य अपने स्वाद पहचानने की क्षमता को खोता जाता है।
किडनी को कैसे स्वस्थ रखा जा सकता है?
अब हम इस लेख kidney fail hone ke lakshan में आपको बताएंगे कि आप किन उपायों को अपनाकर अपने शरीर में किडनी की बीमारी को ठीक कर सकते हैं या उसे स्वस्थ बनाए रखते हैं:
1. अधिक पानी का सेवन
किडनी को स्वस्थ रखने के लिए जितना अधिकतम पानी पिया जा सके उतना शरीर और किडनी दोनो के लिए लाभदायक होता है। क्योंकि यदि पानी पीने से रक्त में उपस्थित विषाक्त (जहरीले) पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने में बहुत सहायता मिलती है।
2. शरीर का वजन संतुलन करें
आपको अपने खाने में ऐसा भोजन बिल्कुल भी नहीं खाना है जो आपके शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डाले जैसे कि जंक फूड आदि। और किडनी की बीमारियों से बचने के लिए आपको अपने वजन को नियंत्रित रखना होगा। आपको रेगुलर बेसिस पर अपने रक्त में उपस्थित कलश रोल के स्तर की जांच करवानी चाहिए क्योंकि अधिक वजन बढ़ने से गुर्दे पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है और वह उचित प्रकार से कार्य नहीं कर पाती हैं तथा धीरे-धीरे खराब होने लगती हैं।
3. स्टेरॉयड लेने से बचें
कुछ लोग बॉडीबिल्डिंग करने के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल करते हैं। स्टेरॉयड के प्रभाव से किडनी पर विपरीत असर होता है, और किडनी से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के रोग हो सकते हैं। जैसे की शरीर में पानी के रेटेंशन का समस्या हो सकता है। स्टेरॉयड मूत्र निर्माण की क्रिया विधि को बहुत बुरी तरह से इफ़ेक्ट करता है। इसलिए, स्टेरॉयड का सेवन करने से पहले, किडनी के लिए सलाह लेना महत्वपूर्ण है।
4. रक्तचाप को संतुलित बनाए रखें
यदि आपको उच्च रक्तचाप या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो किडनी फेल होने के चांस बढ़ जातें है। सामान्यता व्यक्ति का रक्तचाप स्तर 120/80 होता है। यदि हाई ब्लड प्रेशर की समस्या निरंतर है तो हर्ट अटैक भी पड़ सकता है अतः ऐसी समस्या होने पर शीघ्र ही अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें ताकि सही समय रहते इलाज किया जा सके।
नोट – हमने अपने इस लेख kidney fail hone ke lakshan में जितने भी लक्षण और उपाय बताए हैं वह सब जानकारी मात्र के लिए साझा किए गए हैं। ऐसी समस्या होने पर शीघ्र ही एक क्वालिफाइड डॉक्टर से संपर्क करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न – किडनी खराब होने पर क्या खाएं?
उत्तर -किडनी के स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा अनन्नास और केला होता है आपको अपनी डाइट में न जरूर शामिल करना चाहिए। इसके अतिरिक्त आप गोभी, मूली तथा प्याज एवं लहसुन का सेवन भी अवश्य करें।
प्रश्न – किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण क्या हैं?
उत्तर – पैरों में सूजन आना, मूत्र में रक्त का आना या फिर झाग बनना, भूख ना लगना, अधिक बार मूत्र विसर्जन करना, हाई ब्लड प्रेशर, एनीमिया आदि।
प्रश्न – दोनों किडनी खराब होने पर आदमी कितना दिन जिंदा रह सकता है?
उत्तर – दोनों किडनी खराब होने के सिचुएशन में मरीज को डायलिसिस करवाना पड़ता है जिससे वह लगभग 5 से 10 साल तक जिंदा रह सकता है। मरीज की क्षमता के अनुसार यह अनुमान कम या ज्यादा भी हो सकता है।
प्रश्न – किडनी खराब होने के कारण?
उत्तर – जब किडनी (गुर्दे) को किसी प्रकार से अघात पहुंचे या हाई ब्लड प्रेशर बना रहे तो इसके चलते किडनी ठीक से काम नही कर पाती है और डैमेज हो जाती है। इस स्तिथि में ब्लड में बहुत विषाक्त पदार्थ जमा हो जाते हैं। जिसका घातक प्रभाव मनुष्य के जीवन पर पड़ता है।
यह भी पढ़ें : जानिये प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण | Pregnancy Symptoms in Hindi
निष्कर्ष
तो साथियों हमने अपने आज के इस लेख kidney fail hone ke lakshan में किडनी खराब होने के लक्षण और कारण को स्पष्ट किया है। उम्मीद करता हु आपको यह लेख से कुछ जानकारी अवश्य प्राप्त हुई होगी। अगर आपको ऐसी ही जानकारियों भरे लेखों को प्रतिदिन पढ़ना हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं। आज का लेख kidney fail hone ke lakshan पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।