चेहरे को गोरा करने वाली 5 सबसे अच्छी क्रीम | Gora Hone Ki Cream
क्या आप भी अपने काले रंग से परेशान है? क्या आपके चेहरे पर भी दाग धब्बे आपको बदसूरत बनाते हैं तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम अपने आज के इस लेख Gora Hone Ki Cream में आपको कुछ ऐसी गोरा होने की क्रीम के बारे में बताएंगे जिनके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे पर एक अच्छा सा ग्लो और निखार ला सकते हैं तथा आपको दाग धब्बों से भी छुटकारा मिल जाएगा। बस आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना है ताकि एक भी इंपॉर्टेंट पॉइंट आपसे मिस ना हो जाए।
Gora Hone Ki Cream, गोरे होने के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है, गूगल मैं बहुत काला हूं गोरा होने के लिए क्या करूं, चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कौन सी क्रीम का इस्तेमाल करें, पूरे शरीर को गोरा करने वाली क्रीम कौन सी है, Hindi Gora Hone Ki Cream Ka Naam, Gora Hone Ki Cream Bataiye, Gora Hone Ki Cream Patanjali, इत्यादि प्रश्न लोगो के द्वारा गूगल पर सर्च किये जाते हैं। इसलिए आपके प्रश्नो के उत्तर देने के लिए ही यह शानदार लेख लेके आये हैं।
यह भी पढ़ें : Virya Kaise Badhaye | तेजी से वीर्य बढ़ाने के घरेलू उपाय | वीर्य को गाढ़ा करें
Gora Hone Ki Cream | Top 5 चेहरे को गोरा करने वाली क्रीम
आज हम अपने इस रोचक लेख Gora Hone Ki Cream में बात करने वाले हैं टॉप 5 ऐसी क्रीम जिनका रोजाना इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर निखार आने लगेगा और आपका चेहरा पहले से कई गुना सुन्दर और चमकता दिखाई देगा। वैसे तो मार्किट या फिर ऑनलाइन बहुत सारी क्रीम्स उपलब्ध हैं परन्तु हमने काफी रिसर्च की और इसके पश्चात ही आपके लिए कुल 5 क्रीम्स को चुना जो आपके लिए बिना कोई साइड इफ़ेक्ट के आसानी से आपके चेहरे को मुलायम और गोरा बना देंगी। चलिए अब हम आज के इस लेख के माध्यम से इन क्रीम्स के बारें में जान लेते हैं –
1. ब्लू नेक्टर डे क्रीम (Blue Nector Day Cream)
इस क्रीम में बहुत प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों को शामिल किया गया है। यह ब्लू नेक्टर क्रीम पूर्णतः आयुर्वेदिक है, तथा इसके इस्तेमाल से आपको कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। इस क्रीम को शानदार बनाने के लिए इसमें एलोवेरा का जेल तथा बादाम का तेल उचित मात्रा में मिलाया गया है। इसलिए इस क्रीम के इस्तेमाल से चेहरा खिल उठता है और आकर्षक हो जाता है। इसके इस्तेमाल से रूखी त्वचा को भी ठीक किया जाता है। इस क्रीम में उपस्तिथ सभी अवयव आपकी त्वचा को हर तरह से मॉइस्चराइज़ करती है। इस क्रीम को आप सुबह शाम लगा सकते हैं या कही बहार जाएँ तब भी इसको लगाकर जाएँ।
2. लोटस हर्बल्स ह्वाइटग्लो स्किन क्रीम (Lotus Herbels Whiteglow Skin Cream)
यह एक बहुत बिकने वाली प्रीमियम फेस क्रीम है यदि आप इस क्रीम को रोजाना इस्तेमाल करेंगे तो यह आपके चेहरे को प्राकृतिक तरीके से निखार देने में बहुत मदद करती है। यदि इस क्रीम के इनग्रेडिएंट्स की बात करें तो क्रीम के मुताबिक यह बताया गया है कि इसमें अंगूर, दूध और अन्य प्राकृतिक चीजों को मिलाकर इस क्रीम को तैयार किया गया है। प्राकृतिक होने के कारण ही यह क्रीम आपकी त्वचा को प्राकृतिक ढंग से कोमल और गोरा करने में मदद करती है.
यह लोटस व्हाइटनिंग क्रीम आपको सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती है क्योंकि इसमें UVA तथा UVB को ब्लॉक करने का गुण पाया जाता है। जिस कारण आपकी त्वचा हमेशा स्वस्थ एवं अच्छी बन रहती है।
3. बायोटिक कोकोनट ब्राइटनिंग क्रीम (Biotonic Coconut Brightning Cream)
इस क्रीम की सबसे खास बात यह है की इसमें आपको विटामिन C भी मिल जाता है। विटामिन C आपकी त्वचा को गोरा करने में मदद करती है। आपकी त्वचा किसी भी प्रकार की हो आप इस क्रीम का इस्तेमाल अपने स्किन के लिए कर सकते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि जिन लोगों का रंग काला या सांवला है तब ही आप इस क्रीम का इस्तेमाल करें, यदि आपकी त्वचा का रंग गोरा है तब भी आप इस बेहतरीन क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आपकी त्वचा बहुत ही मुलायम और निखरती दिखाई देगी।
4. लोरील पेरिस पर्फेक्ट स्किन क्रीम (Loreal Paris Perfect Skin Cream)
इस क्रीम की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपकी एजिंग प्रोसेस को धीमा करती है और 20 साल से ऊपर के लोगों के लिए यह एकदम परफेक्ट फेस क्रीम है। बढ़ती उम्र के साथ ही आपके चेहरे पर दाग धब्बे आ रहे हैं या फिर कील मुहांसों ने आपके चेहरे को खराब कर रखा है तो एक बार इसे जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपको फायदा होगा। इस क्रीम में किसी भी प्रकार का आर्टिफिशियल परफ्यूम नहीं डाला गया है। जब आप इसको अपने फेस पर अप्लाई करेंगे तो किसी भी प्रकार की सुगंध नहीं आएगी।
5. लक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट स्किन ब्राइटनिंग क्रीम (LAKME Absolute Perfect Brightening Cream)
जैसा की आप सभी लोगों को पता है की LAKME एक स्पेशल ब्रांड है तथा वह अपने उपभोक्ताओं को अच्छे से अच्छे प्रोडक्ट देने के लिए तैयार रहती है। इस क्रीम के रिव्यु काफी अच्छे हैं इसलिए ही हमने इस क्रीम को अपनी TOP 5 की लिस्ट में शामिल किया है। जो लोग कम समय में ही अपने चेहरे पर निखार पाना चाहते हैं और अपने स्किन को ब्राइट (गोरा) करना चाहते हैं, वे इस क्रीम को एक बार अवश्य इस्तेमाल करें। आपको इससे बहुत जल्द काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
हमने अपने आज के इस आर्टिकल में आपको गोरा होने की क्रीम के बारे में बताया। आप अपनी स्किन और सुविधा अनुसार इनमे से कोई भी एक इस्तेमाल कर सकते हैं। हमने जिन Gora Hone Ki Cream को यह पे बताया है, वे सभी क्रीम हर तरह की त्वचा के लिए असरकारक हैं। अतः आप बेझिझक इन्हे खरीद के इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : MTP Kit Use In Hindi | एमटीपी किट उपयोग का तरीका
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)
प्रश्न – तेजी से गोरा करने वाला नाईट क्रीम कौन सा है?
उत्तर – बायोटेक नाईट क्रीम, ओले नेचुरल व्हाइट 7 इन वन नाईट क्रीम, हिमालया हर्बल रेविटालीज़िंग नाईट क्रीम, लेक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियन्स नाईट क्रीम, लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो नाइट क्रीम, इत्यादि नाईट क्रीम्स हैं जिनसे आपको गोरा होने में मदद मिलेगी।
प्रश्न – चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कौन सी क्रीम का इस्तेमाल करें?
उत्तर – बायोटिक कोकोनट ब्राइटनिंग क्रीम या लोटस हर्बल्स ह्वाइटग्लो स्किन क्रीम को आप चेहरे पर ग्लो लाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रश्न – हमेशा के लिए चेहरा गोरा कैसे करें?
उत्तर – यदि आप हमेशा के लिए अपना चेहरा गोरा करना चाहते हैं तो हमने जिन क्रीम को बताया है आप उनका इस्तेमाल एक लंबे समय तक करें तो आपके चेहरे में धीरे धीरे गोरापन आने लगेगा। ऊपर बताई गई सभी क्रीम आयुर्वेदिक हैं तो इससे आपकी त्वचा के लिए कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।
प्रश्न – पुरुषों के लिए चेहरा गोरा करने वाली क्रीम कौन सी है ?
उत्तर – गार्नियर मेन ऑयल क्लियर ऑयल कंट्रोल फेयरनेस क्रीम, निविया मेन डार्क स्पॉट रिडक्शन क्रीम, Macaria त्वचा whitening क्रीम। इनमें से सबसे ज्यादा इफेक्टिव क्रीम Macaria Skin Whitening क्रीम है।
प्रश्न – पूरे शरीर को गोरा करने वाली क्रीम का नाम क्या है?
उत्तर – वैसे तो पूरे शरीर को गोरा करना कोई आसान बात नहीं है लेकिन आपको फेमस ब्रांड की क्रीम्स जैसे Biotique Advance Ayurveda Coconut को लगाकर अपने शरीर को गोरा कर सकते हैं।
प्रश्न – गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम Boy.
उत्तर – लड़को के लिए गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम Macaria त्वचा whitening क्रीम है।
प्रश्न – चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम क्या है?
उत्तर – चेहरे को साफ करने के लिए आप Olay Natural White Cream या फिर Pond White Beauty Cream का इस्तेमाल कर सकते।
निष्कर्ष
तो इस लेख Gora Hone Ki Cream के माध्यम से हमने आपको समझाया की ऐसी कौन सी क्रीम है जो कस्टमर करके आप अपनी स्किन को ब्राइट और गोरा बना सकते हैं तथा इन तीनों के इस्तेमाल से किसी प्रकार का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है, क्योंकि यह क्रीम्स केमिकल फ्री है। मैंने आपको इस लेख Gora Hone Ki Cream के माध्यम से जिन क्रीम के बारे में बताया है आप उनके बारे में भली-भांति समझ गए होंगे। यदि आपको हमारे लिए पसंद आया हो तो लोगों ने भी शेयर कर सकते ताकि उन्हें भी गोरा होने की क्रीम (Gora Hone Ki Cream) के बारे में जानकारी हो जाए। हम आपसे फिर मिलेंगे एक नए लेख के साथ। तब तक के लिए नमस्कार साथियों!